ससुरालियों ने की युवक की जहर पिलाकर हत्या, कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 01:15 PM (IST)

आंवला: सिरौली क्षेत्र के एक युवक को उसके सुसराल के लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। कोर्ट के आदेश पर आंवला थाना पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव आलमपुर कोट निवासी अमृत लाल ने बताया कि उसके बेटे दीनदयाल की शादी 11 मई को चंदौसी संभल के गांव एतोल निवासी पूजा राजपूत के साथ हुई थी। आरोप है कि 14 मई को पूजा राजपूत के परिजन विदा कराके उसे ले गए। उसने शादी में साढ़े आठ तोला सोने के जेवर व एक किलो चार सौ ग्राम चांदी के जेवर और 45 हजार के कपड़े चढ़ाए थे। जिन्हें विदाई के समय पूजा अपने साथ ले गई थी। 29 मई को उनका बेटा दीन दयाल अपने भाई ओमपाल के साथ ससुराल बुलाने गया था। ससुरालियों ने 20 लाख रुपये देने पर विदा करने को कहा तो उसके बेटे वापस घर आ गए।
हालत बिगड़ने पर छोड़कर चले गए
पिता ने बताया कि 30 मई की सुबह 9:15 बजे उनके बेटे को फोन करके उसके ससुरालियाँ ने रामनगर शाहाबाद रोड के मदकरा यात्री शैड पर बुलाया और पूजा को ले जाने को कहा। उनका बेटा वहां पहुंचा तो उसे ईको कार में रखी हुई कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसके पीते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। वहां मौजूद गांव के लोगों ने देखा तो वह लोग फरार हो गये। वह अपने बेटे को बरेली के एक अस्पताल में इलाज के लिए लाए। जहां 31 मई की शाम 5 बजे उसकी मौत हो गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं की सुनवाई, फिर ली कोर्ट की शरण
उन्होंने बताया कि उक्त मामले की शिकायत उसने सिरौली थाना पुलिस समेत उच्च अधिकारियों से की, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने अदालत की शरण ली। वहीं आंवला पुलिस ने रविवार को कोर्ट के आदेश पर हेमराज, वीरेन्द्र, दिनेश, पूजा राजपूत, भगवान स्वरूप उर्फ महाराज निवासीगण ऐतोल थाना चन्दौसी जिला संभल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।