धार्मिक वेश बनाकर चलती ट्रेनों में करते थे लूट, जीआरपी के हत्थे चढ़ा गैंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 11:56 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश की मथुरा जीआरपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से लूटपाट कर फरार हो जाते थे। हैरानी की बात तो ये है कि गिरोह धार्मिक पहनावा पहनकर ट्रेन में यात्रा करते थे और मौका पाकर यात्रियों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस ने 5 शातिरों को हिरासत में लिया है। जो अम्बाला से लेकर झांसी तक चलने वाली ट्रेन में बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सिख समुदाय के परम्परागत वेश-भूषा पहनकर ये लोग ट्रेन में यात्रा करते थे और मौका पाते ही मोबाइल, लैपटॉप जैसे मंहगे गैजेट चोरी कर लिया करते थे।


पूछताछ करने पर पता चला कि गैंग का सरगना प्रदीप हरियाणा के कैथल का रहने वाला है और वह चोरी की वारदात को 4 महीने से अपने गैंग के साथ अंजाम देता था। राजकीय रेलवे पुलिस ने इनको मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 3 तमंचे व 2 चाकू बरामद किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static