पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,1 लाख के इनामी बदमाश साबिर का सरगना गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 01:38 PM (IST)

शामलीः यूपी पुलिस इन दिनों एनकाउंटर करके बदमाशों को ढेर कर रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला शामली का है। जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। बताया जा रहा है पकड़ा गए बदमाश पर अन्य जिले में लूट के कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा का है। जहां पर पुलिस को मुखबिर से बदमाशों के जंगल मे छिपे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेरा बन्दी करते हुए बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन विरोध मे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जहां दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली। जिनमें से एक ग़ोली बदमाश के पैर मे जा लगी और बदमाश घायल होकर जमीन पर जा गिरा। जबकि बदमाश का दूसरा साथी अकबर मौके से भागने मे कामयाब रहा। 

बदमाश पर लूट के कई मामले दर्ज
घायल बदमाश का नाम इन्तिजार है जो जिला सहारनपुर थाना क्षेत्र के गांव का निवासी है। जिस पर सहारनपुर व अन्य जिले मे लूट के कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश से अवैध तमंचा भी बरामद कर किया गया है। जहां से घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर बदमाश को उपचार दिया जा रहा है।

बदमाश का साथी फरार
बताया जा रहा है कि बदमाश इन्तिजार पुलिस एनकाउंटर मे मारे गए 1 लाख के इनामी बदमाश साबिर का सरगना है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश के फरार साथी अकबर की तलाश मे जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static