राष्ट्रपति कोविंद का कानपुर दौरा आज, एग्रिकान व एग्रीएक्सपो अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन का करेंगे आगाज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 02:16 PM (IST)

कानपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह सीएसए विश्व के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व वीएसएसडी कॉलेज विधि भवन का लोकार्पण करेंगे। राज्यपाल राम नाईक और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उनका स्वागत करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद कानपुर में सवा पांच घंटे रहेंगे। सबसे पहले सीएसए विश्व विद्यालय में बनाए गए हैलीपैड में उतरेंगे। इसके बाद सीएसए के कैलाश भवन में एग्रिकान व एग्रीएक्सपो अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन का आगाज करेंगे। लगभग पौने 2 घंटे यहां पर रुकने के बाद वो वीएसएसडी कॉलेज के लिए रवाना होंगे, जहां वह विधि भवन का लोकार्पण करेंगे। यहां पर लगभग 2 घंटे रुकेंगे और लंच भी करेंगे।

इसके बाद राष्ट्रपति डॉ. ज्ञान चंद्र अग्रवाल और आनंद भार्गव के घर जाएंगे। यहां पर लगभग 10-10 मिनट तक रुकेंगे। इसके बाद वह स्वर्गीय इश्वर चंद्र गुप्ता के घर जाएंगे। यहां आधे घंटे तक उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह सीएसए में बने हैलीपैड पर आएंगे और करीब 3:50 पर रवाना हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static