योगी सरकार ने फिर किया 74 IAS अधिकारियों का तबादला, शशि गोयल बने CM के प्रमुख सचिव

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 08:01 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए रात 74 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। शशि प्रकाश गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है जबकि देबाशीष पंडा को प्रमुख सचिव (गृह) के पद से हटा दिया गया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रमुख सचिव (राजस्व) एवं राहत आयुक्त अरविन्द कुमार को पंडा की जगह नया प्रमुख सचिव (गृह) बनाया गया है। पंडा को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश का स्थानिक आयुक्त बनाकर भेजा गया है। पंडा की नियुक्ति पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार के समय की गई थी।

राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के लगातार हमलों के बीच के तबादले और तैनाती महत्वपूर्ण समझे जा रहे हैं।  प्रवक्ता ने बताया कि गोयल को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास नागर विमानन, संपत्ति विभाग और प्रोटोकाल का प्रभार भी रहेगा। प्रवक्ता के मुताबिक अपर मुख्य सचिव (बिजली) संजय अग्रवाल को माध्यमिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग भेजा गया है जबकि उनकी जगह आलोक कुमार को तैनात किया गया है। संजय अग्रवाल को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का करीबी समझा जाता है। सरकार ने औरैया, गोण्डा, फैजाबाद, आजमगढ़, बलिया, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, कौशाम्बी और जौनपुर सहित कुछ जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले किए हैं।

प्रवक्ता के अनुसार हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव एवं राज्य नियोजन संस्थान के महानिदेशक मुकुल सिंघल को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव, गोपन, पासपोर्ट, कारागार तथा सतर्कता विभाग एवं अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली के पद पर तैनात देवाशीष पण्डा को नई दिल्ली में निवेशक आयुक्त एवं स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात करते हुए ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त तथा चकबंदी आयुक्त अरविन्द कुमार को गृह विभाग, गोपन, वीजा पासपोर्ट, कारागार तथा सतर्कता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव डा. रजनीश दुबे को अरविन्द कुमार के स्थान पर भेजा गया है।

ग्राम्य विकास एवं आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी को ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से अवमुक्त करते हुए उन्हें आबकारी विभाग के साथ अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। सचिवालय प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक एन एस रवि को ग्राम्य विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है जबकि पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रमुख सचिव आयुक्त दिव्यांगजन महेश कुमार गुप्ता को वर्तमान पद के साथ सचिवालय प्रशासन विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static