IPL में कमेंट्री, फिल्मों में एक्टिंग और अब सलाखों के पीछे – यूट्यूबर से अभिनेता बने मनी मेराज पर रेप, धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:44 AM (IST)

Ghaziabad News: सोशल मीडिया पर मशहूर चेहरा और यूट्यूब से स्टार बने भोजपुरी अभिनेता मनी मेराज अब एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। एक महिला यूट्यूबर की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें पटना से गिरफ्तार किया है। मनी मेराज पर रेप, जबरन गर्भपात, धर्म परिवर्तन का दबाव और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
कसाई से यूट्यूब स्टार बनने तक का सफर
मनी मेराज का असली नाम अनीस मेराज है। वे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। शुरुआत में वे मुर्गा काटने का काम करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया। उनके भोजपुरी अंदाज के वीडियो लोगों को खूब पसंद आए। कुछ वीडियो पर 1.4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले। यूट्यूब पर जबरदस्त सफलता के बाद मनी ने आईपीएल की भोजपुरी कमेंट्री भी शुरू की, जिससे उन्हें और पहचान मिली। फिर वे भोजपुरी फिल्मों में कॉमेडी रोल करने लगे और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए।
महिला यूट्यूबर के गंभीर आरोप
18 सितंबर को गाजियाबाद के खोड़ा थाना में एक महिला यूट्यूबर ने शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना है कि मनी ने फर्जी नाम से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता के आरोप:-
- मनी ने बीफ खाने और इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया
- जब महिला गर्भवती हुई, तो जबरन गर्भपात कराया
- पहले से शादीशुदा होने और दो बच्चों का पिता होने की बात छिपाई
- महिला से लाखों रुपए ठगे
- विरोध करने पर मारपीट और धमकी दी
- महिला ने यह भी बताया कि यह सब करीब तीन साल से चल रहा था।
पटना से गिरफ्तारी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मनी मेराज को पटना के अनीसाबाद इलाके में ढूंढ निकाला। शनिवार रात, उनके एक दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रविवार को गाजियाबाद लाई। वहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस की जांच जारी, और भी हो सकते हैं पीड़ित
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मामले की गहन जांच चल रही है। पुलिस को शक है कि मनी मेराज के और भी महिलाओं से संबंध हो सकते हैं और वे भी शोषण की शिकार हो सकती हैं। पुलिस अब अन्य संभावित पीड़िताओं की तलाश कर रही है।