गजब का चोर ! मोबाइल की दुकान से मोबाइल चुराकर खोल ली खुद की दुकान, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 08:23 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): ज़िले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी करने वाले युवकों ने चोरी के मोबाइल और सामान बेचने के लिए खुद की मोबाइल की दुकान खोल ली। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया। घटना 28 अगस्त की है जब पदुमपुर बाज़ार स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। चोरों ने दुकान की खिड़की तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये के मोबाइल फोन, बैटरियां, चार्जर, डाटा केबल, मोबाइल कवर और अन्य सामान गायब कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान सामने आया कि चोरी में शामिल दो युवकों में से एक ने चोरी के मोबाइल बेचने के लिए खुद की मोबाइल की दुकान खोल ली थी। पुलिस ने जब सुराग खंगाला तो यह भी पता चला कि आरोपियों में से एक युवक पहले उसी दुकान में करीब चार साल तक नौकरी कर चुका था। दुकान की गतिविधियों और सामान की पूरी जानकारी होने के कारण उसने चोरी की योजना बड़ी चालाकी से बनाई थी।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी ऋषभ गोस्वामी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने चोरी का माल सुरक्षित स्थान पर छिपाने के बाद धीरे-धीरे उसे नए ग्राहकों को बेचने की योजना बनाई थी।

यह मामला न केवल पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधी किस तरह अपने अनुभव और पुराने संबंधों का इस्तेमाल कर अपराध को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध का कोई भी प्लान पुलिस की नज़र से बच नहीं सकता। वर्तमान में दोनों चोरों को जेल भेजा जा चुका है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static