‘मुस्तफा मस्जिद आए, तो वहीं दफना देंगे’, मौलाना ने खुलेआम दी सीएम योगी को धमकी, तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:47 PM (IST)

I Love Muhammad Controversy: अब ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर को लेकर विवाद देश के कई राज्यों में फैलता जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को यूपी के बरेली में हिंसा हो गई। इससे पहले ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई। ये धमकी महाराष्ट्र की बीड में मौलाना हाफिज अशफाक शेख ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को दी है। मौलाना ने मंच से भड़काऊ बयान देते हुए योगी को चुनौती दी थी कि 'अगर वे माजलगांव की मुस्तफा मस्जिद आए, तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा।' 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को माजलगांव में ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान मौलाना हाफिज अशफाक शेख ने मंच से विवादित बयान दिया। मौलाना ने योगी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें चुनौती दी। उसने कहा कि ''अगर वह माजलगांव में आए तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा।'' मौलाना के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और मौलाना की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश कती गई है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static