पुलिस ने प्रियंका-राहुल को नहीं दी मेरठ में घुसने की इजाजत,बाईपास पर रोका

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 03:04 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई थी। हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से आज मिलने को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मेरठ पहुंचने वाले थे मगर पुलिस ने उन्हें मेरठ में घुसने से रोक दिया। सुरक्षा कारणों से परतापुर बाईपास के पास ही रोक दिया।मेरठ में नोइंट्री होने पर राहुल गांधी ने प्रशासन से सवाल किया कि आखिरकार उन्हे मृतकों की परिजनों से मुलाकात करने  की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव बिजनौर जिले के नहटौर भी पहुंची थी, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा था कि नागरिकता के अधिकार का किसी को सबूत मांगने का अधिकार नही है। यह कानून गरीबों के खिलाफ है। ये कानून महंगाई से, बेरोजगारी से, ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static