''मुझे बड़ी बेटी के साथ सोना है...'' अपनी ही बेटी से गंदी डिमांड करता है पिता, विरोध करने पर दे रहा ये धमकी
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 10:10 AM (IST)
कौशांबी: यूपी के कौशांबी से बाप बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला का आरोप है कि उसका पति उनकी बड़ी बेटी के साथ बिस्तर पर सोने की मांग करता है। महिला का कहना है कि जब वो इस बात का विरोध करती है तो उसका पति उनसे मारपीट करता है और गाली-गलौच करता है। उसकी इन हरकतों से तंग आकर महिला ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
'पति रोज करता है मारपीट...'
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि '' उसका पति रोज नशे में धुत होकर मारपीट करता है। बात सिर्फ इतनी नहीं है। कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब का आदी है और दिनभर नशे में रहता है। वो नशे की हालात में गाली-गलौच करता है। महिला ने कहा कि विरोध करने पर पति बच्चों और उससे मारपीट करता है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की अश्लील हरकतें भी लगातार जारी हैं। महिला के मुताबिक उसका पति नशे में धुत होकर बड़ी बेटी को अपने साथ बिस्तर पर सुलाने की जिद करता है और धमकी देता है कि ऐसा न करने पर वह घर का खर्चा नहीं देगा।
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
महिला ने कहा कि पति की इन गंदी हरकतों से संग आकर वो अपनी बेटियों के साथ एक किराए के मकान में रहने लगी है, लेकिन पति यहां पर आकर भी हंगामा करता है। पीड़िता ने कोखराज थाना पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

