मंत्री जी आ रहे हैं...सुनते ही बौखलाया PWD विभाग, मिट्टी के ऊपर ही बना डाली 10 KM लंबी सड़क

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 03:38 PM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से PWD विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। जहां PWD विभाग ने मंत्री जितिन प्रसाद के आने की बात सुनते ही आनन-फानन में मिट्टी के ऊपर ही सड़क बना दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से विभाग का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, सड़क निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों ने गलती मान कर सुधार करने की बात कही है।

PunjabKesari

'मंत्री जी आ रहे हैं...'
दरअसल बीते रविवार को बाराबंकी में जिले के प्रभारी और  PWD मंत्री जितिन प्रसाद दौरे पर आए थे। इसी के चलते जब PWD विभाग के अफसरों को जानकारी हुई कि मंत्री जितिन प्रसाद आ रहे है तो उन्होंने आनन-फानन में काम चलाऊ सड़क बना दी। बिना मिट्टी, धुल साथ कराए विभाग ने करीब 10 किमी लंबी सड़क बना दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मजदूर मिट्टी के ऊपर सड़क बनाते हुए दिखाई दे रहे है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Supreme Court में आज होगी सुनवाई, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास अवैध निर्माण गिराने का मामला
Balrampur News: दलितों की पिटाई के आरोप में भाजपा विधायक के भतीजे समेत 12 पर केस दर्ज


PunjabKesari

क्या कहते है PWD के अधिकारी?
इस बारे में PWD के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर काफी गड्ढे हो गए थे। इसको देखते हुए सूरतगंज-हेतमापुर सड़क के मरम्मत का कार्य AE व JE के द्वारा कराया गया, जिसकी लंबाई करीब 10 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि मजदूरों से गलती हुई होगी, संज्ञान लेकर इस गलती को सुधारा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static