सिपाही भर्ती परीक्षा आज, गड़बड़ी को रोकने के लिए STF और इंटेलिजेंस तैनात

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 10:50 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती के लिए निरस्त हुई परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। इसके लिए 16 जिलों में 482 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में 975987 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए एसटीएफ और इंटेलिजेंस टीम की तैनाती की गई है। 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को होने वाली परीक्षा जिन जिलों में सेंटर बनाए गए हैं उसमें लखनऊ, कानपुर नगर, इलाहाबाद, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, झांसी, मुरादाबाद और आजमगढ़ शामिल है।

नोडल अधिकारियों को दिए खास निर्देश
उन्होंने बताया कि पहली पाली में दिन में 3 से 5 बजे के बीच परीक्षा होगी, जबकि 26 अक्तूबर को परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और शाम 3 से 5 बजे होगी। नोडल अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय अनावश्यक की जांच पड़ताल न की जाए। पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी की मूल प्रति ही मान्य होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static