लखीमपुर खीरी में गायों का वध करने वाले 12 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 12:58 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गौशाला की 15 गायों के वध के मामले में पांच दिन बाद पुलिस ने 12 आरोपियों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है जबकि दो आरापियों के पैर में गोली लगने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।       

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने गुरूवार को पत्रकारो को बताया कि बीती 17 तारीख रात मे थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम सरैंय्या बरतेर मे 15 गायों का वध रात्रि मे रमेश वर्मा के खेत मे किया गया था। टैग के आधार पर सभी गायों के लखीमपुर गौशाला की होने की पुष्टि हुई। जांच के दौरान सामने आया कि गौशाला चौकीदार ने आठ हजार रुपया लेकर इन गायों को रात्रि मे निकाला था।       

उन्होंने बताया कि पांच आरोपियों को मुठभेड में जबकि सात अन्य आरोपियों को अमृता गंज के पास चार गायों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इन गायों को काटने की फिराक में थे। आरोपी बड़े स्तर पर इन पशुओं के मांस का व्यापार करते हैं। पकड़े गये आरोपी खीरी व जनपद बाराबंकी के हैं। कई आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी भी होने की सम्भावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static