मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 141 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 08:28 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 141 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गये । इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया। शनिवार को जिले मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 141 छोड़ो का विवाह कराया गया। विधानसभा वार आयोजित विवाह समारोह के तहत बलरामपुर मे 34,तुलसीपुर मे 31,उतरौला मे 46 और गैसडी विधान सभा क्षेत्र मे 30 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे।

हिन्दू नव दम्पत्ति ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ईश्वर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए तो मुस्लिम धर्म के नव दम्पत्ति का निकाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक बेटी की शादी पर 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है जिसमे 35 हजार रूपया बैंक के खाते मे जमा किया जाता है । इसके अलावा 10 हजार रूपये की पायल, बिछिया और शादी के अन्य सामान दिया गया जबकि छह हजार रूपया शादी समारोह पर खर्च किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static