Kushinagar: 15 वर्षीय किशोरी की गैर जनपद मे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों पर समझौते का दबाव
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 12:59 PM (IST)
Kushinagar News ( अनुराग तिवारी ): मामला कुशीनगर जिले से जुड़ा हुआ है जहां पर एक 15 वर्षीय किशोरी की गैर जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कुशीनगर जिले के बेलवनिया में स्थित मिशन स्कूल के द्वारा बहला फुसलाकर उसकी बच्ची को मजदूरी करने के लिए बनारस भेजा गया था।
परिजनों का आरोप है कि तीन दिनों से घर पर उसकी बात भी नहीं हो पा रही थी और आज सुबह जब मिशन स्कूल बेलवनिया से जुड़े कर्मचारियों का फोन आया तो उन्होंने 15 वर्षीय किशोरी मधु के मौत की जानकारी दी, वहीं परिजनों ने तहरीर लिखते हुए शक जताया है और उसकी हत्या की बात कही है।
वहीं, फोन करने वाले कर्मचारियों ने परिजनों को उसकी जहां मौत हुई है वहां की भी जानकारी नहीं दी। पूरे मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा सुलह समझौते का भी दबाव उनपर बनाया जा रहा है, परिजनों ने बताया की 15 वर्षीय किशोरी मधु पहले भी कुशीनगर के बेलवानिया में स्थित मिशन स्कूल में खाना बनाने का काम करती थी। फिलहाल परिजनों ने इस पूरी घटना की जानकारी तहरीर लिखकर हनुमानगंज थाने की पुलिस को दी है।