तलाकशुदा युवतियों ने रचाया समलैंगिक विवाह, 7 वचनों की बजाय सौंपा 11 बिंदुओं का शपथ पत्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 12:45 PM (IST)

हमीरपुरः देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा समलैंगिक संबंधों में छूट देते ही लोग सामने आकर समलैंगिक विवाह रचा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का है। यहां शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर 2 तलाकशुदा युवतियों ने विवाह कर लिया।

दोनों समलैंगिक युवतियों ने परंपरागत 7 वचनों की बजाय 11 बिंदुओं का शपथ पत्र रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि दोनों ने सोच समझकर ये फैसला लिया है। उन्होंने किसी भी व्यक्ति से शारीरिक संबंध न बनाने एवं किसी वैकल्पिक व्यवस्था का सहारा न लेने का भी सहमति पत्र दाखिल किया है। दोनों ने कहा कि आगे चलकर वह बच्चे को भी गोद लेगी, ताकि उनके जीवन का निर्वहन हो सके।

रजिस्ट्रार अजय कुमार ने बताया कि राठ निवासी अभिलाषा ने अपने आप को पति और मुस्करा क्षेत्र के कधौली गांव निवासी दीपशिखा ने अपने को पत्नी के रूप में स्वीकार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static