रायबरेली में 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 04:09 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीजापट्टी मझगांव गांव निवासी प्रीति (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गयी। मृतका का पति राजस्थान के ईंट भट्ठे पर काम करता था और इधर घर आया था। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रीति ने जहर खाया था।      

परिजनो के अनुसार वे किसी कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे कि प्रीति के बेहोश होने की सूचना मिली जिसके बाद आस पड़ोस के लोग और परिजन उसे ऊंचाहार सीएचसी लेकर गये जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया। जिसके उपरांत परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बताया गया कि मृतका ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है। मृतका के शव का पंचनामा भरकर आज पोस्टमाटर्म के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static