श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों से गुजरात एवं तेलंगाना से वारासणी आए 2400 यात्री

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 07:35 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गुजरात और तेलंगाना से दो विशेष ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ ट्रेनें 2400 श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लेकर यहां पहुंच गई। रविवार की सुबह गुजरात से एक और विशेष ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ ट्रेन 1200 यात्रियों को लेकर यहां आएगी।

वाराणसी रेलवे स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने को बताया कि एक ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली जंक्शन से तथा दूसरी गुजरात के साबरमती रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर यहां आयी है। दोनों ट्रेनों में 1200-1200 यात्री सवार थे, जो वाराणसी एवं आसपास के जिलों के मूल निवासी हैं।

दूसरे राज्यों से लगातार मजदूरों को वापस लाने की कवायद लगी हुई है। अलग-अलग राज्यों से लोगों को लाया जा रहा है। ऐसे में सरकार के इस कदम की सराहना की जा रही है, लेकिन इस समय मजदूरों से टिकट के पैसे लेने वाला मुद्दा भी गर्म चल रहा है। जिससे विपक्ष सरकार को घेर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static