प्रयागराज में कोरोना के 276 नये मामले आए सामने, तीन की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 08:33 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में 276 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिससे यहां कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 18,417 तक पहुंच गई। प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कोविड-19 से तीन और व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। अब तक प्रयागराज में कोरोना वायरस के संक्रमण से 257 लोगों की जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 38 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 4,261 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। डॉ. बाजपेयी ने बताया कि शनिवार को 256 संक्रमितों गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 10,661 लोग गृह पृथक-वास की अवधि पूरी कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static