बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल की 300 कॉपियां गायब, परीक्षा हुई निरस्त, इस दिन दोबारा होगा एग्जाम, दो लोगों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 12:31 PM (IST)

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय की करीब तीन सौ कॉपियां गायब हो गईं हैं। बता दें कि सोहसा मठिया इलाके में स्थित जनता इंटर कॉलेज से कलेक्शन सेंटर के बीच बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गायब हुई हैं। 

पहली पाली में हुई परीक्षा की कॉपियां गायब 
शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के लगभग 300 छात्रों ने अंग्रेजी का एग्जाम दिया था। पहली पाली में हुई परीक्षा की कॉपियां नियमानुसार कलेक्शन सेंटर भेजी जानी थी। केंद्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद परीक्षा के बाद कॉपियों के बंडल लेकर संकलन केंद्र बुद्ध इंटर कॉलेज जा रहे थे। कपिलदेव ने कलेक्शन सेंटर प्रभारी उमेश उपाध्याय को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उमेश उपाध्याय ने डीआईओएस श्रवण कुमार के साथ-साथ डीएम विशाल भारद्वाज को घटना से अवगत काराया। 

केंद्र व्यवस्थापक-संकलन केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज 
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने एसडीएम कसया और पुलिस टीम को कॉपियां ढूंढने में लगा दिया। इस घटना को बड़ी लापरवाही मानते हुए केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है। यूपी बोर्ड के केंद्र व्यवस्थापक को हटाए जाने की तैयारी चल रही है। वहीं जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद और संकलन केंद्र प्रभारी उमेश उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज हो गया है। डीआईओएस श्रवण गुप्ता की तहरीर पर कसया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

12 मार्च को दोबारा होगी परीक्षा
गौरतलब हो कि यूपी बोर्ड ने जनता इंटर कॉलेज में हुई की हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया है। इस केंद्र पर अब 12 मार्च यानि बुधवार को दोबारा परीक्षा कराए जाने का ऐलान किया गया है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आठवां दिन था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static