8 सितंबर को चरवा में हुई थी लूट, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड में 4 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:36 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की विशेष संचालन समूह(एसओजी) टीम के साथ मिलकर चरवा पुलिस ने सोमवार की रात मुड़भेड़ में घायल दो बदमाशों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार उनके पास से 2 कट्टा लूट का सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र में गत 08 सितंबर कीशाम समसपुर निवासी अनूप सोनी को दुकान से घर लौटते समय धमसेडा मार्ग में मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों को अज्ञात बदमाश रोक कर कट्टा दिखाकर सोना, चांदी का आभूषण से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई और बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए घायल
बदमाशों की तलाश के क्रम में पुलिस को बीती रात जानकारी मिली कि कुछ बदमाश चरवा थाना क्षेत्र के गुंगगवा की बाग के पास लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी टीम और चरवा थाना पुलिस सक्रिय हो गई। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जैसे ही गुंगवा बाग के पास पहुंचे वहां मौजूद बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। बचाव में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की थी। जिसमें विजय कुमार निवासी रीवा मध्य प्रदेश और उसके साथी आशीष निषाद निवासी तेलियरगंज प्रयागराज के पैर में गोली लग जाने के कारण दोनों बदमाश घायल होकर गिर गए।

पुलिस टीम को दिया गया 25000 रुपए का नकद इनाम
आपको बता दें कि पुलिस टीम ने घेराबंदी करके विजय कुमार, आशीष निषाद के अलावा उनके साथी सूरज पासी निवासी समसपुर कौशांबी राहुल निवासी पूरामुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने तो कट्टा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के अलावा अनूप सोनी से लूटे गए सोने चांदी के आभूषण एवं आभूषण तोलने की एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन 2410 रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 25000 रुपए नगद से पुरस्कृत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static