बांदा में दर्दनाक हादसा: स्कूल में बेटे का फॉर्म भरते वक्त पिता की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:09 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक पिता अपने बेटे के स्कूल फॉर्म पर सिग्नेचर करने गया था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। यह घटना स्कूल परिसर में हुई, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा के अतर्रा कोतवाली इलाके के बान बाबा के पुरवा गांव के रहने वाले सुरेश (47 वर्ष) का बेटा शहर के नवोदय स्कूल में पढ़ता है। गुरुवार को सुरेश अपने बेटे के स्कूल फॉर्म पर सिग्नेचर करने स्कूल गए। जैसे ही वे सिग्नेचर कर रहे थे, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सुरेश को पसीना आने लगा और वह जमीन पर गिर पड़े। यह देख स्कूल के स्टाफ और अन्य लोग तुरंत घबरा गए। स्कूल प्रशासन ने तुरंत सुरेश को जिला अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
सुरेश की अचानक हुई मौत से उनके परिवार में शोक का माहौल है। घर वाले और रिश्तेदार बेसुध होकर रो रहे हैं। पूरा गांव इस घटना से गमगीन है।
पुलिस ने क्या कहा?
मटौंध थाना के एसओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है कि सुरेश की मौत हार्ट अटैक से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।