बिजनौर के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोग कश्मीर में पाए गए मृत, अधिकारियों ने बताई मौत की यह वजह
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 04:12 PM (IST)

बिजनौर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को अपने किराए के घर में 3 बच्चों सहित एक परिवार के 5 सदस्य मृत पाए गए। परिवार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) का रहने वाला था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े...
- देवशिलाओं के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, सेल्फी ले सहेज रहे यादें
- दादा की तेरहवीं के लिए मुंबई से आए 2 भाईयों पर काल बनकर गिरी दीवार, दोनों की मौत
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि माजिद अंसारी (35) और उनके परिवार के 4 सदस्यों को कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में उनके पड़ोसियों ने किराए के आवास में बेहोश पाया तथा उसके बाद पड़ोसियों ने स्थानीय चिकित्सक से मदद मांगी। उन्होंने कहा कि जांच में पांचों को मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़े...
- योगी पर बरसे अखिलेश, कहा- नाम बदलने वाली सरकार को बदल देगी जनता
- SBSP ने गाजीपुर का नाम बदलने के लिए CM योगी को लिखा पत्र, कहा- जिले का नाम विश्वामित्र नगर हो
अधिकारियों ने बताई मौत की यह वजह
अधिकारियों ने बताया कि दम घुटना मौतों का संभावित कारण है, जबकि पुलिस ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान अंसारी की पत्नी सोहाना खातून (30) और उनके 3 बच्चों फैजान (4), अबूजर (3) और एक शिशु के रूप में हुई है।