अब 5 साल पुराने E-Challan हो जाएंगे माफ; यूपी सरकार ने दी वाहन चालकों को बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 01:18 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के वाहन चालकों को लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने अब फैसला लिया है कि पांच साल पुराने सभी ई-चालान अब माफ कर दिए जाएंगे। इससे लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत 
बता दें कि यूपी परिवहन विभाग ने ये ऐलान किया है कि 2017 से 2021 के बीच काटे गए सभी ई-चालान अब माफ कर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि जिन चालानों पर अदालतों में सुनवाई चल रही थी या जो समय की सीमा से बाहर हो चुके थे, वे अब मान्य नहीं रहेंगे। विभाग ये फैसला ऐतिहासिक है और लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। 

आंकड़ों के मुताबिक काटे गए इतने चालान 
परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 2017 से 2021 के बीच कुल 30.52 लाख ई-चालान काटे गए थे, जिनमें से करीब 17.59 लाख पहले ही निपटाए जा चुके थे, जबकि करीब 12.93 लाख चालान अभी तक लंबित थे। लेकिन अब एक महीने के अंदर ही इन्हें पोर्टल पर Disposed-Abated या Closed-Time Bar दिखा दिया जाएगा। 

इन सेवाओं में नहीं होगी कोई बाधा 
इस आदेश के लागू होने के बाद वाहन चालक आसानी से अपना वाहन चला सकेंगे और पोर्टल पर जाकर अपने चालान की स्थिति देख सकेंगे। इसके बाद फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) जैसी सेवाओं में कोई बाधा नहीं होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static