पत्नी की हत्या कर शव बोरे में बंद कर कुएं में फेंका, फिर पति ने दर्ज कराई झूठी गुमशुदगी — पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 07:32 AM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के वैठ गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां बीते शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक कुएं से बदबू आ रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची और जांच की तो कुएं से प्लास्टिक के बोरे में बंद एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान वैठ गांव की गुलशन परवीन (35) के रूप में हुई।
15 सितंबर से लापता हुई थी गुलशन परवीन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुलशन परवीन 15 सितंबर से लापता थीं। परिवार वालों ने हर जगह उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। 17 सितंबर को गुलशन के पति आजाद ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन शुक्रवार को शव मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया।
पति ने गुस्से में आकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला कि गुलशन और उनके पति आजाद के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी के कारण आजाद ने गुस्से में आकर गुलशन का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आजाद ने शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर कुएं में फेंक दिया। बाद में वह पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा गया था।
आरोपी पति गिरफ्तार, की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी और मृतका की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।