सोनभद्र: बारातियों से भरी स्कार्पियो नाले में पलटी, दूल्हा-दुल्हन समेत 8 घायल

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 11:35 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र में शनिवार कसे एक स्कॉर्पियो के नाले में पलट जाने से उस पर सवार दूल्हा दुल्हन समेत आठ बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।       

पुलिस सूत्रों ने बताया कि म्योरपुर क्षेत्र के बभनडीहा गांव के पास मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आज सुबह बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के नाले में पलट जाने से उस पर सवार दूल्हा राजाराम (22), दुल्हन सीमा (20),नीरज (20),संगीता (14) , राजकुमारी (16) , रमाशंकर (20),महेश (10) ,शिवमंगल (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों व 108 एंबुलेंस की मदद से म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुल्हन संगीता की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।       

बारातियों के मुताबिक वह लोग करमा थाना क्षेत्र के सरौली से बभनी थाना क्षेत्र के हथियार गांव आए थे। पुलिस उपनिरीक्षक मिट्ठू प्रसाद ने बताया कि घायलों में सभी की हालत खतरे से बाहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static