UP में कोरोना से 81और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या हुई 3843

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 06:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 81 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,843 हो गई है। वहीं  इस अवधि में संक्रमण के 6,692 नए मामले आने से बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,765 हो गई है। राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं जिनमें राजधानी लखनऊ में अब तक के सबसे अधिक 1,006 नए मामले सामने आए हैं ।

बता दें कि इससे पहले राज्य में कोविड-19 के सर्वाधिक 6,233 मामले 30 अगस्त को सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 18 मौत लखनऊ में, कानपुर में सात, गोरखपुर और हरदोई में पांच-पांच, वाराणसी में चार और गाजियाबाद में तीन लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के मामलों में से 413 मामले प्रयागराज से, गौतम बुद्ध नगर से 213, गोरखपुर से 206, सहारनपुर से 198, वाराणसी से 190, शाहजहांपुर से 184, गाजियाबाद से 167, मेरठ 156, प्रतापगढ़ 148, बरेली 133 और रामपुर में 132 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही, मुरादाबाद से 128, अयोध्या से 124, बाराबंकी 120, अलीगढ़ से 116 तथा झांसी से 104 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के अब तक 1,95,959 रोगी ठीक हो चुके हैं और इस समय 59,963 उपचाराधीन मामले हैं। इसमें कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 2,59,765 मामले सामने आए हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static