बागपत में हाई-वोल्टेज झटका: ट्रांसफार्मर पर चढ़ा 12वीं का छात्र आग की लपटों में घिरा, CCTV फुटेज देख कांप गई रूह!

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:38 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ता है और जैसे ही उसने हाई-वोल्टेज ट्रांसफार्मर को छुआ, अचानक तेज धमाके के साथ आग की लपटें फूट पड़ती हैं।

CCTV फुटेज में घटना कैद
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ने ट्रांसफार्मर को हाथ से छूते ही चंद सेकंड में आग की लपटों में घिर गया। धमाके और आग के बाद युवक नीचे गिर गया। आसपास मौजूद लोग डर के मारे भाग खड़े हुए।

युवक की पहचान और अस्पताल में हालत
मृतक की पहचान तरुण के रूप में हुई, जो 12वीं का छात्र था। गंभीर रूप से झुलसे युवक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने कई घंटे इलाज किया, लेकिन झुलसने की गंभीरता इतनी ज्यादा थी कि युवक की मौत हो गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच
घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आत्महत्या का मामला माना है। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static