सिर पर मिट्टी की तसला, सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की मेहनत… हादसों से बचाने की पहल
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:29 PM (IST)

बुलंदशहर ( वरूण शर्मा): बुलंदशहर में यूपी ट्रैफिक पुलिस ने अपनी मानवीय पहल से वाहनों और राहगीरों के लिए एक उदाहरण पेश किया है। दिल्ली रूट के डायवर्जन के कारण खुर्जा रोड पर यातायात भार बढ़ गया था।
गर्मी और तेज धूप के बावजूद पुलिसकर्मी सिर पर मिट्टी की तसला रखकर सड़क और रोडसाइड के गड्ढे भरते हुए हादसों को रोकने में जुटे हुए हैं। इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम काफी हद तक कम हुआ है। खुर्जा रोड अब गड्ढामुक्त और सुरक्षित हो गई है, जिससे लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल रही है।
यह कदम दर्शाता है कि सड़क सुरक्षा सिर्फ नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि उसकी जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मियों का मानवतावादी दृष्टिकोण भी आवश्यक है।