स्कूल में लटका ताला, अंदर से आ रही थी मासूम के रोने की आवाज... नजारा देख लोगों के उड़े होश; BSA ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:32 PM (IST)

Auraiya News: कन्हों गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय में मानवता को झकझोर देने वाली लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूल की छुट्टी के बाद चार वर्षीय बच्ची को क्लासरूम में ही बंद कर दिया गया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शिक्षकों को सूचना दी, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया।

छुट्टी के बाद मासूम क्लास में रह गई बंद
बता दें कि यह घटना अछल्दा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कन्हों की है, जहां कक्षा चार का छात्र प्रांशु अपनी छोटी बहन तन्नू (4 वर्ष) को स्कूल लेकर आया था। दोपहर में जब छुट्टी हुई तो सभी बच्चे और शिक्षक स्कूल से चले गए, लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि बच्ची क्लास के अंदर ही रह गई है। कुछ देर बाद स्कूल परिसर से रोने की आवाज आई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बच्ची स्कूल में बंद थी। तुरंत शिक्षक को सूचना दी गई। शिक्षक ने पहुंचकर ताला खोला और बच्ची को बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दोषियों पर होगी कार्रवाई: BSA
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। अछल्दा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (ABSA) को जांच सौंपी गई है। BSA ने स्पष्ट किया है कि इस गंभीर लापरवाही के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static