कुत्ते वफादार ही होते हैं: मालिक के परिवार को बचाने के लिए सांप से भिड़ा, कोबरा का मार डाला लेकिन खुद भी...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:17 PM (IST)

मिर्ज़ापुर: यूपी के मिर्ज़ापुर जिले के छानबे ब्लाक के बबुरा के रहने वाले राणा सिंह के घर मे 6 अक्टूबर को कोबरा साँप घुस गया।साँप को देख घर का पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता बादल और ग्रेज की निगाह साँप पर पड़ी। दोनों परिवार को बचाने के लिए कोबरा सांप भिड़ गए।
कोबरा सांप से लड़ते-लड़ते उसको घर से दूर खेत में ले गये। मालिक के परिवार को सुरक्षित किया। लड़ाई के दौरान साँप ने बादल को तीन बार डसा मगर इसके बावजूद बादल ने साँप को नहीं छोड़ा। लड़ाई में जख्मी सांप की मौत हो गयी। वहीं थोड़ी देर बाद बादल ने भी दम तोड़ दिया।
परिवार को बचाने के लिए कुत्ते ने दे दी जान
अपने प्रिय पालतू बादल के मरते ही परिवार में शोक छा गया। परिवार के लोगों ने कफन के साथ सम्मान पूर्वक कुत्ते का दाह संस्कार किया। बादल की बहादुरी और उसकी वफादारी की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। वहीं परिवार के राणा सिंह ने बादल की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि बादल ने हमारे पूरे परिवार की रक्षा किया है।
वहीं, कुत्ते के मालिक राणा सिंह ने बताया कि हमारे घर की चहारदीवारी में साँप घुस गया था। हमारे दोनों कुत्ते बादल और ग्रेज उनसे भिड़ गए। परिवार की रक्षा किया। बादल की इस लड़ाई में मौत हो गयी।