मेरठ में ससुर का खौफनाक कांड: फरसे से बहू की गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार, खून से लथपथ थाने पहुंचकर बोला-''मैंने मार डाला!''

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 09:20 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू पर फरसे (गंडासे) से ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरानी की बात यह रही कि हमला करने के बाद आरोपी ससुर खून से सने कपड़ों में खुद थाने पहुंच गया, जहां पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?
घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-13 की है। जहां के रहने वाले रिटायर्ड फौजी इकबाल ने मंगलवार सुबह अपनी बहू हिना उर्फ राहत पर फरसे से कई वार कर दिए। पहले ही वार में हिना जमीन पर गिर गई, लेकिन इकबाल ने हमला जारी रखा और जब तक हिना बेहोश नहीं हो गई, तब तक वार करता रहा। हमले के समय हिना का पति महताब मलिक घर पर नहीं था। वह किसी परिचित की मौत पर बाहर गया हुआ था। उसी दौरान घर में ससुर और बहू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि ससुर ने हमला कर दिया।

थाने में खुद पेश हुआ आरोपी
हमले के बाद इकबाल सीधे खून से सने कपड़ों में थाने पहुंचा और वारदात की जानकारी दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि हिना खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी थी। घर में चारों ओर खून फैला हुआ था। पुलिस ने तुरंत हिना को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को बेहद नाजुक बताया और उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना नौचंदी क्षेत्र में एक महिला पर उसके ससुर द्वारा गंडासे से वार किया गया। महिला की हालत गंभीर है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और गंडासा भी बरामद कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह (गृहक्लेश) की वजह से यह हमला हुआ। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static