बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने बाइक और पिकअप को मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 02:27 PM (IST)
बिजनौर (गौरव वर्मा): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक बाइक और फिर एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। यह घटना शेरकोट में मुबारकपुर कुंडे के पास हुई।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर बाइक और पिकअप को लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान हाईवे की रेलिंग भी टूट गई। पिकअप वाहन हाईवे पर पलट गया, जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाईवे के वन-वे होने के कारण हुआ, जिससे आमने-सामने की टक्कर हुई। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता है। पिछले एक महीने में हाईवे के वन-वे होने के कारण हुए हादसों में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

