हथकड़ी में अंतिम विदाई! बेटे पर झूठे केस से टूटा पिता, फांसी लगाकर दी जान – ललितपुर में दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:16 PM (IST)

Lalitpur News: बीते रविवार को ललितपुर में एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया। एक पिता ने अपने बेटे पर लगे फर्जी केस से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और जब बेटे को पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लाया गया, तो उसके हाथों में हथकड़ी लगी थी।

क्या है पूरा मामला?
ललितपुर के रहने वाले लक्ष्मी नारायण राठौर एक दुकानदार थे। उनका बेटा शिवम राठौर बजाज फाइनेंस में काम करता था। शिवम पर 1.71 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े और नकली मुहर बनाने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया। परिजनों का कहना है कि यह पूरा केस झूठा है और पुलिस ने बिना जांच के उसे फंसा दिया। इसी दुख और बेबसी में लक्ष्मी नारायण ने टीकमगढ़ में फांसी लगाकर जान दे दी।

पिता की मौत, बेटे के हाथ में हथकड़ी
जब रविवार को लक्ष्मी नारायण का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तो प्रशासन ने शिवम को पैरोल पर अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी। लेकिन जब उसे लाया गया तो उसके हाथों में हथकड़ियां लगी थीं। अपने पिता का शव देखकर शिवम फूट-फूट कर रो पड़ा, लेकिन हथकड़ी के साथ उसका बिलखना देख लोगों का दिल टूट गया। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हालांकि बाद में जब अंतिम क्रिया हो रही थी, तब शिवम के हाथों से हथकड़ी हटा दी गई थी।

शहर में भड़का गुस्सा: सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
पिता की मौत के बाद परिजनों और व्यापारियों में भारी गुस्सा था। रविवार सुबह, परिवार और व्यापारी शहर के इलाइट चौराहे पर पहुंचे उन्होंने लक्ष्मी नारायण का शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई और आरोप लगाया गया कि शिवम को गलत तरीके से फंसाया गया है।

अधिकारियों ने समझाया, फिर शांत हुए परिजन
मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और कई थानों की पुलिस पहुंची। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। परिजनों की मांग थी कि शिवम को पैरोल पर लाकर अंतिम संस्कार में शामिल कराया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। बाद में अधिकारियों ने परिजनों को समझाया और पैरोल पर शिवम को अंतिम संस्कार में शामिल होने का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोग शांत हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static