Parents के लिए बड़ा Alert: चिप्स के पैकेट में आया खिलौना बना काल, 4 साल के मासूम  की दर्दनाक मौत, तड़प-तड़पकर निकला दम; कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:26 PM (IST)

Viral News : ओड़िशा से एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। जिसने सभी माता-पिता को गहरी चिंता में डाल दिया है। यहां एक 4 साल के मासूम की जान चिप्स के पैकेट में आए प्लास्टिक के खिलौने के गले में फंस जाने से चली गई। यह घटना न सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि पेरेंट्स के लिए बड़ा अलर्ट भी है। 

प्लास्टिक का खिलौना बना काल 
हर दिन की तरह उस दिन भी बिगिल के पिता उसके लिए चिप्स का पैकेट लेकर आए थे। पैकेट में बच्चों को आकर्षित करने के लिए एक छोटी प्लास्टिक की टॉय गन रखी थी। यह मज़ेदार सरप्राइज देखकर बिगिल उससे खेलने लगा। खेलते-खेलते उसने गलती से वह खिलौना अपने मुंह में डाल लिया और वह सीधा उसके गले में फंस गया। जिसके चलते बच्चा सांस नहीं ले पा रहा था। माता-पिता ने खिलौने को निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन गले में अंदर तक फंसे होने के कारण उसे निकाल नहीं सके। 

अस्पताल ले जाने तक हुई देर
परिजन बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते बच्चा बेहोश हो चुका था। दरअसल, अस्पताल करीब 30 किलोमीटर दूर था। डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि प्लास्टिक खिलौने ने बच्चे की एयरवे पूरी तरह ब्लॉक कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। 

जानलेवा साबित हुआ सरप्राइज 
चिप्स के पैकेट में दिए जाने वाले छोटे-छोटे खिलौनों को हम अक्सर मज़ेदार सरप्राइज मान लेते हैं, लेकिन यही सरप्राइज कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाते हैं। बच्चों के आसपास छोटी वस्तुओं को लेकर थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। अब लोग ऐसे छोटे प्लास्टिक खिलौनों पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं, जो चिप्स के पैकेट या कैंडी के साथ दिए जाते हैं और बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं। छोटे खिलौने, बीड्स, सिक्के, या चिप्स पैकेट में आने वाले टॉयज बच्चों के लिए जितने आकर्षक दिखते हैं, उतने ही जानलेवा भी हो सकते हैं।  

Parents क्या करें? ऐसी घटनाओं से कैसे बचें?
चिप्स, कैंडी या टॉफी के साथ मिलने वाले छोटे खिलौने बच्चों को न दें। 5 साल से कम उम्र के बच्चे को छोटे पार्ट्स या मिनी टॉयज बिल्कुल न दें। खिलौनों पर लिखा “Not for children below 3 years” हमेशा चेक करें। बच्चों को बताते रहें कि किसी चीज़ को मुंह में डालना कितना खतरनाक हो सकता है। खेलते समय छोटे बच्चों पर हमेशा नज़र रखें। 

अगर बच्चों के गले में कुछ फंस जाए तो क्या करें? 

ऐसी स्थिति में यह कदम तुरंत उठाएं 

*बच्चा खांस पा रहा हो तो खांसने दें: यह सबसे प्रभावी तरीका है जिससे वस्तु बाहर आ सकती है।
*बच्चा सांस न ले पा रहा हो तो “Back Blows” दें: बच्चे को घुटनों पर उल्टा (चेहरा नीचे) लिटाएं। उसकी पीठ पर कंधों के बीच तेज़ थपथपाएं।
*यदि वस्तु नहीं निकले तो “Chest Thrusts” करें : (3 साल तक के बच्चों में) बच्चे को पीठ के बल लिटाएं। छाती के बीच हल्के दबाव से 5 बार प्रेस करें। 
*तुरंत अस्पताल जाएं : भले ही वस्तु बाहर निकल जाए, फिर भी डॉक्टर को दिखाएं। अगर बच्चा बेहोश हो जाए तो समय न गंवाएं तुरंत CPR और मेडिकल हेल्प लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static