शादी के दिन बग्घी पर बैठे दूल्हे को खींचा...फिर जमकर पीटा, फोडा सिर; जानिए किसने दिया ये दर्द
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:31 AM (IST)

अमरोहा (मोहम्मद आसिफ): यूपी के अमरोहा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शादी के दिन एक दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोग बारात में घुस गए और फिर बग्घी पर बैठे दूल्ले को खींचा और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। इस मारपीट के बाद दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया।
12 से ज्यादा लोगों ने किया हमला
यह पूरा मामला तरारा गांव का है। यहां पर रहने वाले आकाश की बारात में अचानक 12 से अधिक हमलावर घुस आए। साइकिल की चेन, लोहे के कड़े और चाकू से लैस युवकों ने दूल्हे को बग्गी से नीचे खींचकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दूल्हा बुरी तरह से घायल हो गया। दूल्हे का सिर फट गया और उसके कपड़े भी फट गए। दूल्हे की जमकर का पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दूल्हे को दी जान से मारने की धमकी
बारातियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर दूल्हे को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस को इस मामले में जानकारी मिली। दूल्हे के पिता वीर सिंह ने बताया कि एक दिन पहले गांव का एक युवक बारात में हंगामा करने की धमकी देकर गया था। उन्होंने इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश बताया है। घायल दूल्हे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दूल्हे के भाई पवन कुमार ने बताया कि हमारे गांव के ही एक लड़के का मेरे भाई से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसके बाद दोनों को समझा-बुझाकर शांत कर घर भेज दिया था। विवाद किस बात को लेकर हुआ था यह नहीं पता। इसके बाद वह भाई को चैलेंज देकर गया था कि मैं तेरी बारात चढ़ने नहीं दूंगा।
दूल्हे ने बताई आपबीती
दूल्हे आकाश का कहना है कि बारात चल रही थी वह बग्घी पर बैठा था। अचानक 15 से 16 लड़कों ने बग्गी पर चढ़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह पहचान में नहीं आए। वही मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है। वही सुबह 4:00 बजे पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे दुल्हन के फेरे कराए गए। इसके बाद बारात को विदा किया गया। वीर सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में बेटे के उपचार के बाद करीब 4:00 बजे फेरों की रस्म अदा कर दुल्हन को घर लाया गया है। दूल्हे आकाश की तहरीर पर आरोपी जसवंत पुत्र अमर सिंह, पवन पुत्र अमर सिंह, जसवीर पुत्र अमर सिंह निवासी तरारा तथा तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।