फिर मौत बनकर आया आदमखोर भेड़िया; दंपती को जिंदा चबाया, तड़प-तड़प कर गई जान...डरे-सहमे लोग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:33 PM (IST)

बहराइच: बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में स्थित मँझरा तौकली ग्राम में आदमखोर भेड़िए का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार भोर में मढ़हे में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर आदमखोर भेड़िए ने हमला कर दिया और उन्हें जिंदा ही चबा गया। दोनों के क्षत विक्षत शव आज सुबह मिले। सूचना पर उप जिलाधिकारी समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सोते हुए दंपती पर किया हमला
बता दें कि भिरगु पुरवा के रहने वाले छेदन (70) सोमवार की रात प्यारे पुरवा में स्थित अपने खेत पर बने मढ़हे में थे देर रात उनकी पत्नी मनकीया उन्हें खाना देने के लिए गई थी। रात अधिक होने पर दोनों वही सो गए। आधी रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच भेड़ियों का झुंड वहां आ पहुंचा। सोते समय ही दंपती पर हमला कर दिया। दोनों के हाथ-पांव और शरीर के कई हिस्सों को भेड़िये चबा गए। गले और चेहरे पर गहरे जख्म मिले। सुबह दोनों का क्षत विक्षत शव मिलने से कोहराम मचा हुआ है।
गांव के अन्य लोगों पर भी किया हमला
भेड़िए के हमले से दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गांव वालों ने बताया कि इसी रात भेड़ियों ने देवनाथ पुरवा की सेबरी (30) और भृगु पुरवा के रामू पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों का इलाज जारी है। गन्ने के खेतों में भेड़ियों का झुंड घूमता देखा गया है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों से निकलने से भी डर रहे है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद अभी तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।