प्रेम प्रसंग में छीना प्राण: तलवार से काटा गला, रिश्तेदार को पीट-पीटकर किया अधमरा
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 12:32 PM (IST)

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के थाना चिलकाना का है, जहां पर बड़गांव निवासी बबलू के घर में होली के दिन कुछ मेहमान आए हुए थे। शुक्रवार को बबलू का 20 साल का बेटा अर्जुन मेहमानों को छोड़ने के लिए गुमटी बस स्टैंड गया था। रास्ते मे राजकीय कॉलेज के पास पड़ोस के तीन युवक घात लगाकर बैठे हुए थे। उन्होंने अर्जुन व उसके रिश्तेदारों को घेर लिया और हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने इस दौरान तलवार निकाला और बेरहमी से अर्जुन की गर्दन पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी जब उसे परिजनों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए। राजन को भी गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर सीओ सदर मनोज कुमार, एएसपी विवेक तिवारी भी पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट्स लिए। एक आरोपी बादल को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त की गई तलवार के साथ जंगल से उसे पकड़ा गया है।