आम आदमी पार्टी (AAP) लड़ेगी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अंडमान से लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 10:47 AM (IST)

दिल्ली/लखनऊः आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अंडमान एवं निकोबार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि सहारनपुर से योगेश दहिया, गौतमबुद्ध नगर से प्रोफेसर श्वेता शर्मा और अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा को आप का प्रत्याशी बनाया गया है। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के उत्तर प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव लडऩे की संभावना है। अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा कि बिहार में अलीमुद्दीन अंसारी को किशनगंज, सीतामढ़ी से रघुनाथ कुमार और भागलपुर से सत्येंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये ओडिशा में सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से बासिल एक्का को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि संजय मेशैक अंडमान एवं निकोबार से चुनाव लड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static