कपिलवस्तु में खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को लाने के लिए सरकार करेगी कार्रवाई: बहुगुणा जोशी

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 11:29 AM (IST)

सिद्धार्थ नगरः  विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित जन्म स्थली कपिलवस्तु में पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान मिले अस्थि कलश और अन्य अवशेषों को कोलकाता संग्रहालय से वापस लाने के लिए सरकार जरूरी कार्रवाई करेगी।  

स्वदेश दर्शन योजना के तहत निर्माणाधीन 35 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए कल यहां आई पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि इस सिलसिले में वह केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव रखेंगी।  जोशी ने बताया की रखरखाव के संसाधनों के अभाव में यहां खुदाई के दौरान मिले अस्थि कलश और अन्य अवशेषों को कोलकाता और दिल्ली के संग्रहालयों में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न देशों के बौद्ध मंदिरों के निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन चिन्हित की जा चुकी है। जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बौद्ध सर्किट योजना में सारनाथ, कुशीनगर और श्रावस्ती के साथ कपिलवस्तु को भी शामिल किए जाने से अब यहां पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं मुहैया कराने के काम में तेजी आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static