मिर्ज़ापुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने निकाली जागरूक रैली

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 11:59 AM (IST)

मिर्ज़ापुरः मिर्ज़ापुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज भारी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।

बाइक पर सवार अधिकारी कर्मचारी स्लोगन से लिखी हुई तख्तियां लिए थे। सब पर अलग अलग स्लोगन लिखा हुआ था। यह रैली विंध्याचल रोडवेज परिसर से ओझला पुल होते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। जनपद में कुल 2089 बूथ हैं इन बूथों के लिए 3000 के लगभग बाईको के द्वारा रैली निकाली गई।

जिलाधिकारी ने कहा पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मिर्ज़ापुर का मतप्रतिशत कम था उसी को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों की आज संयुक्त रुप से बाइक रैली निकाली गई है। नवयुवक, माताओं और पुरुष मतदाताओं को मोटिवेट करना चाह रहे हैं। 19 मई को घर से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करें। 75% से अधिक मतदान हो जिससे हमारा जनपद अग्रणी जनपदों में शामिल हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static