बांगरमऊः शराब पीने के बाद बाद 3 लोगों ने खोया होश, स्प्रिट पीने से 2 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 07:29 PM (IST)

बांगरमऊ/उन्नाव: बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गौरियां कला गांव के सरकारी अस्पताल में घास काटने गए तीन मजदूरों ने ठेके से देशी शराब पीने के बाद नशा बढ़ाने के प्रयास में डिनेचर्ड स्प्रिट भी पी ली। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। एक अधेड़ ने घर में दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे युवक की सीएचसी से लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। गांव में शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत से दहशत फैल गई।
अधिक नशे के कारण दोनों ने पी स्प्रिंट
बेहटा थानाक्षेत्र के गांव गौरियां कला स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घास काटने के लिए बीते गुरुवार फार्मासिस्ट द्वारा गांव के विजय (29), कौशलेंद्र शुक्ला (50) व प्यारे लाल (75) को मजदूरी के लिए बुलाया था। दोपहर एक बजे विजय व कौशलेंद्र गांव के ठेके पर चले गए। वापस आने पर कौशलेंद्र व विजय ने अधिक मात्रा में शराब पी ली। जबकि प्यारेलाल ने भी थोड़ी शराब पी थी। इसके बाद तीनों काम खत्म कर पांच बजे स्वास्थ्य केंद्र से चले आए। बताते कि दोनों स्वास्थ्य केंद्र से वहां पड़ी स्प्रिट उठा लाए थे। आशंका है कि अधिक नशे के प्रयास में दोनों ने स्प्रिंट भी पी ली। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ी। इसके बाद कौशलेंद्र अपने घर के पीछे एक हाते में पड़ा मिला था। भाई नंद किशोर की पत्नी उसे अन्य लोगों की मदद से घर लाई। रात में वह सो गया अगले दिन उसके पेट व सीने में जलन हुई और उसकी मौत हो गई। विजय की भी गुरुवार रात हालत बिगड़ी थी। पत्नी बबली व चचेरा भाई उसे मियागंज सीएचसी लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जबकि तीसरे मजदूर की हालत सामान्य रही।
जानकारी पर जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
एक ही गांव में 2 लोगों की मौत की खबर जैसे ही जिला प्रशासन को हुआ हड़कंप मच गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंच घटना की जांच की और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे। मौत के कारणों की पुष्टि न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है।