दोस्ती में दगा! मुरादाबाद में साथी की पीट-पीटकर हत्या… कब्रिस्तान में फेंका शव; 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:18 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में दोस्ती का खौफनाक चेहरा सामने आया है। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के मोड़ा तैया गांव स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान गुरेठा निवासी योगेश कुमार पुत्र जोगिंदर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने योगेश के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद और पूर्व परिचय से जुड़ा पाया गया है।
घटना का सिलसिला: दोस्ती बनी मौत की वजह
पीड़ित परिजनों ने बताया कि योगेश बुधवार शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। परिवार को लगा कि हमेशा की तरह वह रात को लौट आएगा, लेकिन रातभर वह घर नहीं लौटा। कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। सुबह गांव के कब्रिस्तान के पास उसका लहूलुहान शव मिला। शरीर पर गहरी चोटों और पीटने के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है।
मामला दर्ज, जांच जारी
- योगेश के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
- पुलिस ने तीनों आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया।
- फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे की असल वजह पूछताछ के बाद स्पष्ट हो सकेगी।
गांव में शोक और आक्रोश
इस जघन्य हत्या के बाद गांव में मातम और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि "जिसे दोस्त माना, वही दुश्मन निकले।"