...मुर्गा बनाने के बाद अब बदायूं SDM ने व्यापारी को जड़ा थप्पड़: दुकान में पहुंचकर पूछताछ की फिर घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 06:29 AM (IST)

Budaun News, (राहुल सक्सेना): अभी बरेली के मीरगंज में एसडीएम द्वारा फरियादी को मुर्गा बनाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था की बदायूं में एक और एसडीएम द्वारा व्यापारी की जमकर धुनाई करने का ताजा मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बिल्सी एसडीएम ने व्यापारी की सीमेंट बदरपुर की दुकान पर अचानक बुधवार रात 9:15 बजे छापा मारा। व्यापारी की दुकान पर एसडीएम और व्यापारी की आपस में बहस होने के बाद एसडीएम ने व्यापारी की धुनाई कर दी।
SDM ने व्यापारी को जड़ा थप्पड़, घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए
बता दें कि मोहित कुमार वार्ष्णेय बिल्सी कस्बे में बजरी बदरपुर की बिक्री का कार्य करते हैं। उनका कहना है कि एसडीएम साहब दुकान पर आये और गाड़ी उतरने की जानकारी मांगी मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। आप सीसीटीवी भी देख सकते हैं इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी और उसके बाद एसडीएम ने व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी और उसे धक्का देते हुए अपनी गाड़ी तक ले गए। बाहर जाते हुए भी एसडीएम के साथ उपस्थित होमगार्ड और लोगों ने भी व्यापारी की पिटाई की जिसका सीसीटीवी व्यापारी ने वायरल कर दिया है। सीसीटीवी वायरल होने के बाद एसडीएम इस पूरे प्रकरण में समझौते के प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं सुमित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस पूरे मामले की शिकायत कर दी है।
एसडीएम बिल्सी को उनके पद से हटाकर जिला मुख्यालय से किया गया अटैच
एसडीएम लगातार इस प्रकरण में समझौते के प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी बदायूं को हुई तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए इसकी जांच एटीएम फ राकेश कुमार पटेल को देते हुए एसडीएम बिल्सी को उनके पद से हटाकर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है।