इलाहाबाद में छात्र की मौत के बाद बवाल, बसों में जमकर की तोड़फोड़

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 01:29 PM (IST)

इलाहाबादः यूपी के इलाहाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंजीनियरिंग कॉलेज में पड़ने वाले छात्र शिवम की इलाज के अभाव में मौत हो गई। अपने साथी के मौत की खबर लगते ही छात्र उग्र हो गए और सड़कों पर उतर कर हंगामा करने लगे।
PunjabKesari
नाराज छात्रों ने इलाहाबाद मिर्जापुर हाई वे पर जाम लगा कर कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब 3 घंटे तक राज्यमार्ग जाम रहा।सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए छात्रों को समझाने की कोशिश की। 
PunjabKesari
बता दें कि जनपद के नैनी थाना इलाके के यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 दिन पहले एक कॉलेज के कुछ छात्रों ने मामूली सी बात पर गोली मारकर छात्र शिवम को जख्मी कर दिया था। जिसके बाद हालात गम्भीर होने पर उसे इलाहाबाद् से लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। यहां किसी भी अस्पताल में इलाज मुहैया नहीं हो सका। नतीजा ये हुआ कि आज घायल छात्र शिवम ने अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ दिया जिसके बाद साथी छात्रों ने सड़कों पर जम कर हंगामा काटा। खास बात ये रही कि पुलिस अभी तक किसी भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static