आगरा की बेबस बेटियों की CM योगी से गुहार: परिवार में कमाने वाला कोई नहीं... फीस नहीं भरने पर परीक्षा में बैठने से रोका

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 07:49 PM (IST)

आगरा: कोरोना काल में पिता, ताऊ और दादा को खो चुकी आगरा की दो मासूम बहनों ने पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। दोनों बहनों का कहना है कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। फीस जमा न होने के कारण स्कूल प्रशासन उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दे रहा है। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।

PunjabKesari
पूरा मामला आगरा के आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12 डी का है। जहां की रहने वाली सरिता देवी के पति गौरव शर्मा और उनके जेठ व ससुर की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। इलाज में अपना सब कुछ लुटा देने के बाद भी वो तीनों को नहीं बचा पाई। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है और आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है।

सरिता की दो बेटियां दुतिका शर्मा और अनन्या शर्मा आवास विकास सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। दुतिका क्लास- 6 और अनन्या क्लास 3 में है। आर्थिक तंगी के चलते वो बच्चियों की फीस नहीं भर पाई थीं। इस कारण स्कूल प्रबंधन बच्चियों को परीक्षा में नहीं शामिल होने दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static