Uttar Pradesh की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं Akhilesh, सपा नेताओं ने इशारों में बता दिया...देखें वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 05:52 PM (IST)

UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव...जिसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है...अगर बात करें 80 लोकसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश की तो यहां भाजपा के नेतृत्व वाले NDA, सपा के नेतृत्व वाले INDIA और मायावती की पार्टी बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा...इस बीच सियासी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी करनी शुरू कर दी है...वहीं, लोग इस बात को जानने में भी उत्सुकता रख रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव सपा चीफ अखिलेश यादव लड़ेंगे या नहीं और अगर लड़ेंगे तो वह कौनसी सीट होगी...सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी की आजमगढ़ सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं...जिसके देखते हुए सपा ने आजमगढ़ का किला मजबूत करना शुरू कर दिया है...जिसकी एक झलक देखने को मिली MLC चुनाव में जहां, समाजवादी पार्टी नें आजमगढ़ से ही दो बड़े नामों को प्रत्याशी बनाया है..जिसमें पहला नाम गुड्डू जमाली और दूसरी नाम बलराम यादव का है....बता दें कि बीते सोमवार को सपा के दोनों MLC उम्मीदवारों ने नामांकन किया... इस दौरान पार्टी में शामिल गुड्डू जमाली ने कहा कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन करेंगे और पीडीए के नारे को आगे बढ़ाएंगे.....इसके साथ ही आजमगढ़ से दूसरे प्रत्याशी के तौर पर बलराम यादव ने नामांकन किया और जब उनसे पत्रकार साथियों ने बात की तो उन्होने भी वही बात कही कि आजमगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में पीडीए की मजबूती दिखेगी....।

आपको बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट सपा का गढ़ हुआ करती थी…. 2019 में अखिलेश यहां से सांसद चुने गए थे...मगर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक बनने के बाद अखिलेश ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था... जिसके बाद आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा ने सपा के गढ़ में सेंध लगाई और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ यहां से सांसद बने....निरहुआ ने अखिलेश के चचेर भाई धर्मेंद्र यादव को चुनाव हराया..तब यह कहा गया कि सपा की हार की वजह बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली बने थे....दरअसल, गुड्डू जमाली के लड़ने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा हुआ था, जिसका फायदा निरहुआ को मिला था....मगर अब अखिलेश ने बसपा नेता गुड्डू जमाली को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. ऐसा करने से सपा का M-Y समीकरण यहां फिर से मजबूत हो सकता है...जहां एक ओर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति माहौल गर्म है वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारों यह चर्चा है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं....वहीं, एक चर्चा यह भी है कि अखिलेश कन्नौज से भी चुनाव लड़ सकते हैं...जिसके बाद अब देखना यह रोचक होगा कि अखिलेश कौनसी सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ते हैं....।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static