Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश कन्नौज से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 07:28 PM (IST)

लखनऊ: कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर चल रही असमंजस पर अब विराम लग गया है। दरअसल, इस सीट समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के नाम की फाइल मुहर लगा दी है। इसकी आधिकारिक जानकारी पार्टी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है। अखिलेश यादव कल अपराह्न 12 बजे कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
PunjabKesari
आप को बता दें कि इस सीट को लेकर पार्टी काफी भवर में फंसी हुई थी। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बीते सोमवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सपा ने कन्नौज से तेज प्रताप यादव और बलिया से सनातन पांडे को टिकट दिया था। इस लिस्ट के आने के बाद से अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया था। जिसके बाद आज तेज प्रताप को कन्नौज जाकर नामांकन करना था, लेकिन अब इस सीट से अखिलेश यादव चुना लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:- 'INDIA गठबंधन' भविष्य बनकर आ रहा है...', अखिलेश बोले- भाजपा सिर्फ इतिहास बनकर रह जाएगी

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपनी पत्नी डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मैनपुरी के अंतर्गत चौपुला इलाके में पहुंचे। जहां अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इंडिया गठबंधन भविष्य बनकर आ रहा है। भाजपा सिर्फ इतिहास बनकर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहा है। इस चुनाव में PDA, NDA को हराने का काम करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static