अखिलेश ने एमपी के मतदाताओं को दी UP की योजनाओं की जानकारी, की यह अपील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 03:29 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश के नागरिकों को उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार के समय चलाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देने की अपील की है। सपा की एमपी इकाई ने सोशल मीडिया पर यादव के हवाले से लिखी गई अपील वायरल की है।

जारी अपील में अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके नेतृत्व वाली सरकार ने 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप बांटे। ढाई लाख अध्यापकों की नियुक्ति की गई। सपा सरकार ने 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनाया। पत्र में आरोप लगाया गया है कि यूपी में जब से बीजेपी सरकार आई है, धार्मिक नफरत को बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने यूपी की पूर्व सरकार के समय विकास कार्य होने का दावा करते हुए एमपी की जनता से अपील की है कि सपा प्रत्याशियों को वोट देकर पार्टी की सरकार बनाई जाए। बता दें कि, सपा अब तक एमपी में 17 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static