अखिलेश का गंभीर आरोप, प्रमुख सचिव के इशारे पर मतगणना में की जा सकती है गड़बड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 03:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मतगणना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव के इशारे पर मतगणना में गड़बड़ी की जा सकती है। दरसअल, वाराणसी जिले में सपा गठबंधन के कार्यकताओं ने ईवीएम की एक गाड़ी पकड़ ली। सपा कार्यताओं ने हंगामा किया तो ईवीएम सहित गाड़ियों को लेकर भाग गए।  अखिलेश ने  प्रेस वार्ता के दौरान कहा जिस जिलों में भाजपा हार रही है वहां पर गिनती धीरे-धीरे कराए जाने का सरकार दबाव बना रही है।

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/akhilesh-s-serious-allegation-can-be-done-in-counting-of-votes-at-the-behest-1560740
Koo App
बीजेपी की हार तय है इसीलिए भाजपा एग्जिट पोल दिखाकर प्रशासन पर अपना दबाव बनाकर EVM मशीनों को लूटकर जनता के जनादेश को लूटना चाहती है, लेकिन इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एक साथ है और जनता भी* यदि मतगणना में भाजपा ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने की कोशिश की तो सम्पूर्ण विपक्ष के नेतृत्व में जनता सड़क पर होगी,जिसका जिम्मेदार प्रशाशन होगा - ANSHU AWASTHI (@AnshuINC) 9 Mar 2022

उन्होंने कहा कि बनारस में एक गाड़ी पकड़ी गई। जबकि दो गाड़ी लेकर अधिकारी भाग गए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। अखिलेश ने कार्यकताओं से अपील करते हुए कहा जहां, ईवीएम मशीन हैं वहां किसी हालात में गड़बड़ी न होने दें। उन्होंने कहा कि बनारस के अलावा बरेली में ईएवीएम के तीन बॉक्स और 500 बैलेट पकड़े गए। वहीं सोनभद्र में घोरावल ईवीएम पकड़ी गई।  फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इसके बाद लोकतंत्र के लिए कांति करनी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static